Sep 9, 2020

5युवको की कुएँ मे डूबकर मरने की घटना,परसपुर विकास मंच ने सीएम को भेजा मांग पत्र,20-20लाख मुवावजा व नौकरी की माँग।

गोण्डा - मंगलवार को नगर कोतवाली अन्तर्गत महराजगंज मे बछड़े को बचाने मे कुएँ मे डूबकर हुई 5 लोगो की मौत की घटना से सनसनी फैल गयी। मामले मे समाजिक संगठनो द्वारा नगरपालिका प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर अब उंगली उठनी शुरु हो गयी है तथा जिम्मेदारो पर कार्यवाई की माँग भी शुरु हो गयी है। घटना से आक्रोशित परसपुर विकास मँच ने नगरपालिका परिषद की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री को माँग पत्र भेजकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाई की माँग की है। परसपुर विकास मँच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,राम मनोहर तिवारी तथा हर्षित ने घटना पर  गहरा दुख व्यक्त करते हुये नगरपालिका प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही पर प्राथमिकी दर्ज कराकर सख्त कार्यवाई की माँग की है। तथा मृतको के परिवार को 20-20 लाख रुपये मुवावजा व परिवार के एक सद्स्य को नगरपालिका  मे सरकारी नौकरी देने की भी माँग उठाई है।इतना ही नही बल्कि नगरपालिका क्षेत्र मे बने सभी कुओं को बन्द कराने के साथ ही अधिशासी अधिकारी के संपत्तियों की जांच दूसरे जनपद के अधिकारियो से कराने का भी अनुरोध किया गया है।

No comments: