।
गोण्डा- प्रदेश सरकार मे समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के पीआरओ वेद प्रकाश दुबे से फोन पर रंगदारी माँगने और उन्हे धमकी देने के मामले मे पुलिस को भारी सफलता मिली है।मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता देँ कि नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज निवासी व समाज कल्याण मंत्री के पीआरओ वेद प्रकाश से विगत 5 सितम्बर को फोन पर धमकी देकर उनसे रंगदारी माँगी गयी थी,तभी से पुलिस मामले मे उलझी हुई थी।मामले में थाना नवाबगंज में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था। मामला सीधे मंत्री के पीआरओ से जुड़ा होने के नाते पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया था। तभी से मामले मे नवाबगंज पुलिस व सर्विलांस टीम लगी हुई थी ।और अन्ततः आरोपियों तक पुलिस पुलिस पहुँच गयी। मामले मे मनीष कुमार मौर्या पुत्र राम गोपल निवासी तुलसीनगर बख्सीसीरिया आयोध्या तथा लवकुश यादव पुत्र बाबुराम यादव निवासी टेढ़ी पुलिया थाना नबाबगंज को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। पकड़े गये आरोपियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद हुई हैं ।
No comments:
Post a Comment