गोण्डा-मंगलवार को जिलाधिकारी गोंडा के निर्देश पर जनपद में उर्वरक निरीक्षकों की टीम गठित करते हुए पूरे जिले में उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापे डालने की कार्यवाही कराई गई जिसमें डॉ मुकुल तिवारी उप कृषि निदेशक गोंडा को तरबगंज तहसील एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सदानंद चौधरी को करनैलगंज तथा जेपी यादव जिला कृषि अधिकारी गोंडा को सदर एवं मनकापुर मय संबंधित एसडीएम के साथ टीम बनाकर छापे डालने के निर्देश दिए गए जिसके क्रम में जनपद से कुल 41 दुकानों पर छापे डाले गए एवं संदिगध उर्वरक के 7 नमूने लेकर प्रयोगशाला को विश्लेषण हेतु भेजा जा रहा है । मुजेहना विकास खंड के तिवारी ट्रेडर्स को अभिलेख पूर्ण ना होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
Sep 15, 2020
डीएम के आदेश पर उर्वरक की 47 दुकानों पर हुई छापेमारी,संदिग्ध उर्वरक के लिये गये नमूने।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment