Sep 16, 2020

बभनान रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त



बभनान में रेलवे की जमीन में अवैध निर्माण को मंगलवार को ध्वस्त किया गया। रेल के उच्चाधिकारियों व आरपीएफ के कड़े रुख को देख आसपास के अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल है।

बभनान रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे की जमीन में अस्थाई अतिक्रमण है। मंगलवार को रेलवे की जमीन में स्थाई निर्माण की सूचना आरपीएफ व रेल के इंजीनियरिंग विभाग को मिली। सूचना मिलते ही आला अधिकारी हरकत में आ गए। आईओडब्लू बस्ती हीरावन प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ नरेंद्र सिंह यादव दल बल के साथ बभनान पहुंच गए। निर्माणाधीन भवन की दीवारों को देखते ही देखते ध्वस्त करा दिया गया।

रेलवे के इस कड़े कदम को लेकर आसपास के अतिक्रमणकारियों में भी भय व्याप्त हो गया। इस बाबत आईओडब्लू बस्ती हीरावन प्रसाद ने बताया कि रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। जो भी अतिक्रमण करने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

     रिपोर्ट ,बस्ती से संवाददाता एम ,के ,पाठक

No comments: