Sep 15, 2020

भैंस का अद्भुद बच्चा बना कौतूहल का बिषय,देखने वालोँ की लगी अपार भीड़,कचनापुर गाँव का मामला।

करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव में भैंस के अद्भुद  बच्चे को देखने के लिये गाँव मे लोगो की भारी भीड़ लग गयी। करनैलगंज क्षेत्र के कचनापुर गोकुलपुरवा गाँव निवासी सुर्यनरायन सिंह तीन दिन पहले अपने पड़ोसी गाँव से एक भैंस लेकर आये थे,और उस भैंस ने आज एक अद्भुद बच्चे को जन्म दिया जिसे देखने के लिये गाँव के तमाम लोग इकठ्ठा हो गये। और इसकी चर्चा फैलते ही अगल बगल गाँव के भी तमाम लोगो की भीड़ लग गयी। भैंस के बच्चे के दो मुँह थे तथा बच्चा देखने मे एकदम मोटा तगड़ा तथा तंदुरुस्त दिख रहा था। वहीँ भैंस के द्वारा जनित अद्भुद बच्चे को लेकर गाँव मे तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी है।

No comments: