Sep 24, 2020

लालगंज थाने में तैनात दरोगा को गोरखपुर की एन्टी करप्शन टीम ने 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार




बस्ती जिले के लालगंज थाने में तैनात दरोगा विजय प्रताप यादव को गोरखपुर की एन्टी करप्शन टीम ने 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए दरोगा को एन्टी करप्शन टीम कोतवाली लेकर आई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया,।

शिकायतकर्ता उमेश कुमार चौधरी बानपुर गांव का रहने वाला है, मुकदमा से शिकयतकर्ता और उसके परिजनों का नाम हटाने के एवज में दरोगा 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।

रिश्वत न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहा था, पीड़ित काफी परेशान हो गया तो उस ने इस कि शिकायत गोरखपुर एन्टी करप्शन में किया।



जिसके बाद दरोगा को रिश्वत देने के पहले एन्टी करप्शन टीम मौके पर पहुंची, रिश्वत देते समय एन्टी करप्शन की टीम ने दारोगो को रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया, घूसखोर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

      बस्ती से रिपोर्ट एम के पाठक

No comments: