Mar 24, 2020

स्वास्थ्य मोबाइल टीम द्वारा हो रही स्क्रीनिग,बाहर से आने वालों की हुई स्क्रीनिग।

करनैलगंज/ गोण्डा - मंगलवार को विभागीय आदेश के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोबाइल टीम द्वारा पर तहसील मुख्यालय पर करनैलगंज कस्बे मे जगह जगह बाहर से आये हुए यात्रियों को रोककर उनकी स्क्रीनिग की गई। तथा क्षेत्र के समस्त प्रधानों को स्वास्थ्य टीमों का नंबर दे दिया गया है कांटेक्ट में आते ही यात्रियों को ट्रेस कर उसकी रिपोर्ट शाम तक जिले को प्रेषित की जायेगी।मंगलवार को बाहर से आने वाले मुकद्दर पुत्र लल्लन ग्राम थाना डुमरियागंज जिला सिद्धार्थ नगर लखनऊ जो लखनऊ से आ रहे थे,राहुल सिंह पुत्र श्री तेज बहादुर सिंह रोड नंबर 14 रेलवे गिरजा कॉलोनी दिल्ली से  आमिल पुत्र नसीम निद्दूरा थाना कुर्सी दिल्ली से, मोहम्मद समसुल पुत्र नूर मोहम्मद निंदूरा,वॉइस पुत्र लल्लन निंदूरा सहित अन्य कई लोगो की स्क्रीनिग की गई। जिसमे सभी लोग निगेटिव मिले। मोबाइल टीम में डॉ ए के गुप्ता, शिवमंगल सिंह, राहुल कुमार,दीपक कुमार सामन्त शामिल रहे।

No comments: