Mar 24, 2020

सीओ के नेतृत्व में पैदल गस्त,बेवजह सड़को पर घूमने वालो को सख्त चेतावनी।

करनैलगंज /गोंडा -प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्रा धिकारी तथा कोतवाल द्वारा कस्बे में पैदल गश्त कर दुकानदारों तथा अनावश्यक रूप से इधर उधर धूमने वाले लोगो को चेतावनी भरे लहजे अपने घरों में रहने तथा अति आवश्यक काम पड़ने की स्थिति में ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई।बता दें कि पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप व लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को लेकर समय-समय पर  सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाया जा रहा है तथा जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किया जा रहा है।आमजनमानस को मीडिया,सोशल मीडिया तथा पुलिस के द्वारा व अन्य माध्यमों से लगातार जागरूक किया जा रहा है।इसके बावजूद भी क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस से होने वाले खतरे व परिणाम को न समझने को तैयार नहीँ  हैं।वह अपने साथ ही साथ दूसरों की जान का भी जोखिम में डाल रहे हैं।जिन्हे मंगलवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्ती से कानून का पालन करने का निर्देश दिया गया है।मंगलवार को स्थानीय प्रशासन की अगुवाई में कस्बे के घंटाघर, गुरुद्वारा रोड,हुजूरपुर रोड,बस स्टॉप,मौर्य नगर चौराहा,परसपुर रोड़ कटरारोड़ सहित अन्य मार्गो पर उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द् गुप्ता,क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया, कोतवाल के के राणा तथा चौकी प्रभारी रणजीत यादव द्वारा पैदल गश्त की गई। पैदल भ्रमण के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वही कस्बे में फल सब्जी व किराना की दुकाने खुली रही।इन दुकानदारों से प्रशासन ने भीड़ ना इकट्ठा करने की हिदायद दी।

No comments: