Mar 23, 2020

पानी की तलाश में निकले हिरन को कुत्तों ने नोंचा,घायलावस्था में मौत।

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के  करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत नारायनपुर माझा गाँव के राय पुरवा के पास में पानी की तलाश में निकले हिरन को कुत्तों ने नोंच नोंच कर घायल कर दिया।जिसकी कुछ देर बाद इलाज के अभाव में मौत हो गयी। बताया गया कि सोमवार की शाम को निकले एक हिरन को कुत्तों ने नोंचकर घायल कर दिया जिसे देखकर रास्ते से निकल रहे ग्रामीणों द्वारा किसी तरह कुत्तों को वहाँ से भगाया गया तथा इसकी सूचना वन दरोगा को दी गयी,बताया जा रहा है कि कुत्तों के नोंचने की वजह से हिरन इतना घायल हो चुका था कि कुछ देर तक जिन्दगी मौत से संघर्ष करने के बाद अंततः उसने दम तोड़ दिया।

No comments: