Mar 23, 2020

1महिला सहित4की एसडीएम ने खारिज की जमानत,14दिनों तक खानी होगी जेल की हवा।

करनैलगंज/ गोंडा- स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत एक गांव में जमीनी विवाद में आये चार व्यक्तियों की रविवार को जमानत याचिका खारिज करते हुये उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।रविवार को जेल भेजे गये लोगो मे एक महिला भी शामिल है।कोतवाली क्षेत्र के भँभुआ चौकी अंतर्गत परसोली गाँव निवासी बबलू पुत्र चंद्रिका प्रसाद तथा कैथौली गाँव निवासी अरुण कुमार दिनेश कुमार व सुमन पत्नी लल्ला पाण्डेय को कोतवाली पुलिस द्वारा 151 की धारा के तहत  उप जिला अधिकारी के समक्ष पेश किया गया  था। तथा इसके पूर्व भी कोतवाली पुलिस द्वारा इन चारों अभियुक्तों को कुछ दिनों पूर्व शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया था पर उसके बावजूद इन लोगों द्वारा पुनः विवाद कर लिया जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी के सामने पेश किया गया।जिसपर उपजिलाधिकारी द्वारा चारो अभियुक्तों की जमानत खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।लेकिन दूसरे दिन को चारों लोगो को जमानत दे दी गई।

No comments: