Mar 23, 2020

लॉकडाउन में बेवजह घूमना पड़ेगा मंहगा, होगी एफआईआर।

लखनऊ - सरकार ने लॉकडाउन का पालन न करने वालो पर कानूनी कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सोमवार कोआदेश जारी करते हुए कहा गया है कि अब
लॉकडाउन का उलंघन करने वालो पर मुकदमा दर्ज होगा। IPC की धारा 188 और 271 के तहत मामला दर्ज करके लॉकडाउन का उलंघन करने पर कार्यवाही होगी । आज लॉकडाउन का उलंघन कर कई लोगो के घर से बाहर निकलने पर उक्त आदेश जारी किया गया है।ऐसी स्थिति में लोगो को सिर्फ इमरजेंसी और मेडिकल संबंधी सेवा  में ही घर से निकलने की छूट दी गयी है।सरकार द्वारा
प्रशासन,पुलिस,चिकित्सा और खाद्य आपूर्ति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं।

कोरोना मेडिकल के लिए 05552230688,05222230691,05222230333

खाद्य आपुर्ति के लिए  05222622627,9810346713,9415005006

पुलिस के लिए 112 नम्बर जारी किये गये हैं।

No comments: