Mar 24, 2020

सरकारी वाहन से निजी वाहन में रखा जा रहा सेनिटाइजर,एसडीएम ने पकड़ा,लाइन लगाकर बंटवाया।

करनैलगंज /गोंडा - मंगलवार को सरकारी वाहन से निजी वाहन में रखे जा रहे सैनिटाइजर को तहसील के पास उपजिलाधिकारी द्वारा पकड़ा गया,और उसके बाद उसे बंटवा दिया गया।
बता दें कि इस वक्त पूरे देश कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिये सैनिटाइजर, हैंडवाश वास,स्प्रिट तथा डिटॉल की मारामारी चल रही है बाजार में इसकी बहुत कमी है लेकिन सरकार के तमाम चेतावनी के बाद भी कालाबाज़ारी करने वाले लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को तहसील मोड़ के पास एक सरकारी लोगो लगे वाहन जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था और उसी सरकारी वाहन से सैनिटाइजर एक निजी वाहन में रखा जा रहा था जिसकी सूचना पाकर उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता ने पकड़ लिया।
उन्होंने जब वाहन लेकर आये लोगो से प्राइवेट गाड़ी में सेनिटाइजर ट्रांसफर करने के बारे में पूंक्षतांक्ष की तो वह लोग इसके बारे में न तो कोई कागज नही दिखा सके,और न समुचित जबाब दे सके।जिससे नाराज होकर उन्होनें सरकारी वाहन कोतवाली भेजवा दिया तथा पकड़े गये सेनिटाइजर को  तहसील रखवा दिया। गया। मामले की भनक लगते ही वहाँ अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगो की भीड़  इकट्ठा हो गई।उप जिलाधिकारी ज्ञान चंद्र गुप्ता ने बताया  की एडवाइज आने के बाद जब्त किए गये सेनीटाइजर को ₹25 प्रति के हिंसाब से तहसील में ही कैंप लगाकर वितरित कर दिया गया। पकड़ें गये सेनिटाइजर को खरीदने के लिये तहसील परिसर में लाइन लग गई। उधर पकड़ी गये वाहन का चालान भरकर छोड़ दिया गया।

No comments: