Feb 11, 2020

विदाई समारोह में भावुक हो उठे एस आई प्रेमानन्द,माल्यार्पण कर पुलिस कर्मियों ने कार्यो को सराहा।

करनैलगंज/गोण्डा - कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को लेकर विगत 6 फरवरी को पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर द्वारा किये गये स्थानान्तरण के क्रम में कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक प्रेमानन्द को कोतवाली से स्थानान्तरित करके उन्हें परसपुर थाना अन्तर्गत शाहपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया।जिन्हें आज मंगलवार की शाम को कोतवाली परिसर में विदाई समारोह आयोजित करके पुलिस कर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
करीब ढाई वर्ष से अधिक समय तक करनैलगंज कोतवाली में रहकर आमजनमानस के बीच घुल मिल जाने वाले दरोगा प्रेमानन्द मंगलवार को अपने विदाई समारोह में भावुक हो उठे,और उन्होंने अपने अधिकारियों तथा सहकर्मियों के साथ को सहयोग के लिये उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
विदाई समारोह में कोतवाल अपराध बृजेश कुमार यादव तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुये सुनहरे भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान एस आई नागेश्वरनाथ पटेल,बृजेश कुमार गुप्ता,बीरपाल सिंह बघेल साहब,गंगा प्रसाद,अजय कुमार पाण्डेय, चंद्रशेखर सिंह,मोहम्मद जैद सिद्दीकी, उदयभान मिश्रा, राकेश कुमार राज किशोर,एम पी सिंह ,दिलीप कुमार तथा हर्षित सिंह,सहित अन्य कई लोगो ने उनके कार्य व्यवहार की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

No comments: