करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित ब्लाक परिसर में गुमदहा ग्राम पँचायत में हुये उपचुनाव की मतगड़ना कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई,जिसमे अरविंद कुमार ने अपने निकटम प्रत्याशी अशोक को परास्त कर 122 मतों से विजय श्री हासिल किया।
बताते चलें कि गुमदहा गाँव मे कुल1556 मतदाताओ में1054 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया,जिसमें बुधवार को हुई मतगड़ना में अरविंद कुमार को 559 मत मिले जबकि अशोक को मात्र 434 मतों से सन्तोष करना पड़ा।तथा 58 मत अवैध पाये गये।
बता दें कि गुमदहा गाँव मे हुये उपचुनाव में भले ही अरविंद कुमार व अशोक चुनाव मैदान में थे,लेकिन गाँव के इस उपचुनाव को लेकर दो स्थानीय दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाँव पर लगी हुई थी।अरविंद कुमार को विजय श्री दिलाने के लिये चंद्रभान सिंह उर्फ चन्दर सिंह तो वहीं अशोक को जिताने के लिये अकबाल बहादुर मिश्र ने ऐड़ी से चोटी की ताकत झोंक दी थी।नामांकन के बाद इन दोनो गुटों में छुटपुट टकराव व कहासुनी का भी दौर जारी रहा,लेकिन पुलिस प्रशासन की सक्रियता तथा सूझबूझ से विवाद टलता गया।इस दौरान बुधवार को निष्पक्ष मतगड़ना के लिये उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता,सीओ कृपाशंकर कनौजिया पूरे समय मौजूद रहे वहीं प्रभारी निरक्षक के के राणा,एएसआई राकेश कुमार सिंह,नागेश्वर नाथ पटेल तथा कस्बा इंचार्ज रणजीत यादव भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे। पूरा ब्लाक परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। विजयी प्रत्याशी अरविंद कुमार को जीत का प्रमाण पत्र देकर पुलिस वाहन से उनके घर भेजवाया गया।अरविंद कुमार के विजयश्री हासिल करने पर क्षेत्र के सुनील सिंह,कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,अजय सिंह, पराग सिंह, पवन सिंह, राघव राम गोस्वामी, अवधराज गोस्वामी,बबलू गुप्ता,गब्बू सिंह,डब्बू सिंह,सुधीर सिंह,विवेक सिंह,अविनाश सिंह सहित तमाम समर्थकों व क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी है।
बताते चलें कि गुमदहा गाँव मे कुल1556 मतदाताओ में1054 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया,जिसमें बुधवार को हुई मतगड़ना में अरविंद कुमार को 559 मत मिले जबकि अशोक को मात्र 434 मतों से सन्तोष करना पड़ा।तथा 58 मत अवैध पाये गये।



No comments:
Post a Comment