Feb 5, 2020

मांगों को लेकर आढ़तियों का धरना,भूख हड़ताल की चेतावनी।आंदोलन जारी।

करनैलगंज/गोंडा - तहसील मुख्यालय स्थित नवीन मंडी समिति में कस्बे के आढ़तियों द्वारा धरना दिया गया,और सीघ्र मांग न माने जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई।बुधवार को अपनी मांगों को लेकर  कस्बे के सब्जी व फल के थोक विक्रेताओ ने हड़ताल कर दी, जिससे लाखो का नुकसान हुआ।संघ के अध्यक्ष अशफाक ने का कहना है कि विगत 3फरवरी आहुत बैठक में मंडी समिति के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में समस्त आढ़ती व व्यापारियों द्वारा लिए गये निर्णय के मुताविक आज हम लोग अनिश्चितकालीन धरना एवं भूख हड़ताल पर बैठें हैं,और यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक उनका उत्पीड़न नहीं बंद किया होगा।इस दौरान एसडीएम को दिये गये शिकायती पत्र में उन्होंने मांग की है कि, करीब 10 वर्ष पूर्व अधिकारी द्वारा 50लाइसेंस आवंटित किया गया तथा सन् 2020 में 18 लाइसेंस का और आवंटन किया गया उस समय मंडी समिति के पास 20 दुकानें बनी थी कुछ लोगों को दुकानें आवंटित किए तथा 20 लोगों को गल्ला मंडी के प्लेटफार्म में 28 लोगों को रिक्त पड़ी भूमि में अस्थाई आवंटन किया गया तथा मंडी समिति की दौरा जगह पर जमीन समतल नहीं थी जिस पर व्यापारियों ने अपनी लागत से उसे समतल कर आया वह अब तक अपना कारोबार कर रहे हैं और और बराबर मंडी शुल्क तथा किराया देना है जबकि मंडी समिति द्वारा उन लोगों को सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं अब मंडी समिति की तरफ से नई बनी दुकानों में व्यापार करें। इसके विपरीत व्यापारियों का कहना हैं जो दुकानें बनाई गई हैं उनमें व्यापार करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है और जो प्लेटफार्म बनाया गया है वह भी अनूरुप नहीं बना है, सड़कें भी सकरी हैं। जिस पर गाड़ियों के खड़े होने पर दूसरे व्यापारी से विवाद की संभावना रहती है। उनकी मांग है कि पुराने लाइसेंसियों को उचित दर पर दुकानें अलाट की जाए।मंडी समिति में करीब 125 लाइसेंसी हैं पर दुकानों की संख्या मात्र 40 है जिसमें 5% आरक्षित भी हैं ऐसे में इन दुकानदारों को कैसे समाहित किया जाएगा वाह अभी भी निर्माण कार्य अधूरा है वह मंडी में जगह-जगह गड्ढे एवं जलभराव है। हड़ताल में संघ के संरक्षक शेषपाल मोहम्मद नजीर,जावेद मुस्ताक,मनीष मौर्य,मो सगीर रायनी, धर्मराज,अनिल मौर्य सहित सैकड़ों व्यापारी रहे।

No comments: