लखनऊ -
प्रदेश के 112 मुख्यालय पर तैनात एक होमगार्ड का संदिग्ध परिस्तिथियों में नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि, लखनऊ अन्तर्गत मलिहाबाद थानाक्षेत्र के दाऊदपुर निवासी 30 वर्षीय मुकेश कुमार यादव 112 मुख्यालय पर कार्यरत था, जिसका शव काकोरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत काकोरी रोड़ स्थित ठंडी सड़क के पास नाले में पाया गया। मृतक होमगार्ड के शव के करीब में एक बाइक भी पाई गई है। उसकी पहचान उसकी वर्दी पर लगे नेम प्लेट से हुई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।


No comments:
Post a Comment