Dec 3, 2019

ईमानदारी व सादगी के प्रतीक स. जसवंत सिंह का आकस्मिक निधन, आवास पर लगा तांता।

करनैलगंज/ गोण्डा 

ईमानदारी, सरलता व सादगी के पर्याय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सरदार जसवंत सिंह 80 वर्ष का आज आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन की सूचना पर कस्बा स्थित उनके आवास पर लोगो का तांता लग गया।1940 में उनका जन्म पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के गुजरावाला जिले के खरिया तहसील अन्तर्गत बाडवाली गांव में हुआ था और उनकी शिक्षा इंटरमीडियट थी, आजादी आंदोलन के समय भारत-पाकिस्तान बंटवारे के वक्त वह अपने पिता सरदार उत्तम सिंह के साथ भारत आ गये थे।


गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान उनके पुत्र हरजीत सिंह सलूजा के मुताविक उनके हार्ट में कुछ दिक्कत थी जिसका इलाज चल रहा था और अब वह एकदम ठीक थे,मंगलवार की सुबह उठकर इन्होंने दैनिक क्रिया से निवृत होकर पूजा पाठ भी किया,और परिजनों से बात भी करते रहे, इसी बीच दोपहर में अचानक उनकी तवियत विगड़ी और कुछ ही देर बाद उन्होंने इस संसार से मुक्ति ले ली। 

उनके निधन पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन, पूर्व चैयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, डॉ पुनीत सिंह, परमजीत सिंह, सरदार महेन्द्रपाल सिंह गुरुमीत सिंह, गुरुप्रीति सिंह ,जसपाल सिंह,नवनीत सिंह, अमरजीत सिंह, सतपाल सिंह,दलजीत सिंह,बलविंदर सिंह,सरदार जोगिंदर सिंह जानी, काकू छाबड़ा,व्यापर मण्डल अध्यक्ष राहुल सिंह, अशोक सिंघानिया,  सहित कस्बे के सैकड़ों व्यापारियों व सगे सम्बन्धियों ने दुःख व्यक्त करते हुये श्रधांजलि अर्पित किया। स्व जसवंत सिंह ने गुरुद्वारा कमेटी में एक सक्रिय कार्यकर्ता से लेकर संरक्षक के रूप में अहम भूमिका में रहकर गुरुद्वारा कमेटी को पल्वित कर उसे काफी सजाने व सवारने का कार्य किया और अपनी ईमानदारी,सरलता व सादगी के बदौलत समाज मे अपनी अलग पहचान बनाई। उनका अंतिम संस्कार कल बुधवार को 11 बजे दिन में कटराघाट स्थित सरयू तट पर धार्मिक रीति रिवाज के साथ किया जायेगा।

No comments: