करनैलगंज/ गोण्डा (Karnailganj/Gonda)-
स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव के करीब आधा दर्जन ग्रामीणों द्वारा सम्पूर्ण समाधन दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बगल गाँव के प्रधान प्रतिनिधि पर दवंगई करने का आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगाई गयी है।
मामला विकास खण्ड करनैलगंज के पूरे अंगद गाँव के ग्रामीणों का है, जहाँ के अरुण कुमार, अमेरिका सहित करीब आधा दर्जन ग्रामवासियों ने बगल की ग्राम पंचायत बहुवन मदार माझा के प्रधान प्रतिनिधि ध्रुवराज यादव पर मनमानी व दवंगई करने का आरोप लगाते हुये शिकायती पत्र में कहा गया है कि, प्रधान प्रतिनिधि ध्रुवराज यादव मनमानी करते हुये अवैध तरिके से किसानों के खेतों में जबरदस्ती सड़क पटवा रहे हैं। जिसमे हम सभी लोगो का काफी नुकसान हो रहा है।
मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधन दिवस में पीड़तों द्वारा अलग- अलग दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में प्रधान प्रतिनिधि ध्रुवराज द्वारा की जा रही मनमानी व दवंगई का विरोध करते हुये मामले में न्याय दिलाने की माँग की गयी है।
No comments:
Post a Comment