करनैलगंज/गोण्डा- मानव जीवन बल्कि तमाम तरह के जीव जन्तुओं को पोषित करने वाली पतितपावनी सरयू नदी के अस्तित्व की लड़ाई सामाजिक सगठनों द्वारा लड़ी जा रही है, जिसमे आजाद युवा विकास फाउंडेशन की अगुवाई में कई सामाजिक व स्वैछिक सगठनों द्वारा माह के प्रत्येक रविवार को सरयू स्वच्छता अभियान चलाकर सरयू में फेंके गये वर्जित व हानिकारक पदार्थो को निकालकर अरसे से सरयू की साफ सफाई की जा रही है,
बताते चलें कि आजाद युवा फाउंडेशन के मुखिया हर्षित सिंह द्वारा विगत कई माह पूर्व शुरू किये गया यह अभियान अब जनांदोलन का रूप लेता जा रहा, पुराने लोगो के साथ इस मुहिम में अब तमाम नये लोगो की श्रंखला जुड़ती जा रही है, प्रत्येक रविवार के दिन कटराघाट व उसके आस पास सरयू नदी व उसके तटीय क्षेत्र में व्याप्त गन्दगी की सफाई सगठन के लोगो द्वारा की जाती है। सरयू स्वच्छता अभियान के इसी क्रम में आज रविवार को स्वयंसेवको द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा सरयू नदी से प्लास्टिक, अपविष्ट सामग्री अधजली लकड़ियों सहित पर्याप्त मात्रा में कचरा वगैरह निकाल कर सरयू की सफाई की गई। रविवार को सरयू स्वच्छता अभियान के इस पुण्यकार्य में हर्षित सिंह, विवेक सिंह मुंडेरवा, योगेंद्र सिंह फतेहपुर कोटहना, मान सिंह अध्यापक, प्रिंस सिंह सिंह नरायनपुर माझा, अंशु गुप्ता तथा विनोद कुमार ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया।
No comments:
Post a Comment