करनैलगंज/ गोण्डा - हैदराबाद में विगत दिनों पशु चिकित्सक के साथ हुई दर्दनाक वारदात लेकर इस समय पूरा देश गुस्से में है, जगह जगह इस ह्रदय विदारक घटना पर विरोध प्रदर्शन जारी है, महिला चिकित्सक के साथ हुई घिनौनी वारदात के विरोध में रविवार को करनैलगंज के मौर्यनगर चौराहे पर एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर तेलंगाना सरकार का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। हैदराबाद में महिला डा .के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे जलाकर मार देने की घटना पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी की गई।उक्त घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा रविन्द्र नाथ पाण्डेय की अगुवाई में रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का पुतला दहन किया गया। महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सूरज शुक्ला ने कहा कि, हैदराबाद में महिला डा. के सामूहिक दुष्कर्म किया गया और इसके बाद हैवानियत की हदें पार करते हुये उसे जलाकर मार दिया जाना इस देश के लिए यह बहुत ही शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं नगर अध्यक्ष रविन्द्र नाथ पाण्डेय ने देश में बढ़ती इस तरह की घटनाओं का सही तरीके से जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की है। घटना के विरोध प्रदर्शन में नगर के ओ पी कुमार गुप्ता,
मिथलेश कुमार वर्मा ,सरदार अभिनव, वैभव प्रताप, राघवेंद् सौरभ, अजय, मलकित, देवेश चौहान, महेश, ओम प्रकाश तथा किशन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment