करनैलगंज/ गोण्डा -
स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सीएचसी अधीक्षक पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुये गोण्डा सदर से बीजेपी विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है, शिकायत में वर्णित तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए मामले की जाँच हेतु अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को नामित किया गया है। मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में गोण्डा सदर से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा करनैलगंज सीएचसी अधीक्षक सुरेश चन्द्रा पर शासन की मंशा के विरुद्ध प्राइवेट प्रैक्टिस व बाहर की दवाइयों के व्यवसायीकरण में रुचि लेकर व्यापक पैमाने पर लूट खसोट करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति बेहद लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।
शासन की मंशा के विरुद्ध प्राइवेट प्रैक्टिस , लूट घसोट व सरकार की छवि खराब करने का आरोप।
इतना ही नहीं विगत 19 नवम्बर को एम्बुलेंस से लाई गई गर्भवती महिला का अस्पताल गेट के बाहर हुये प्रसव का हवाला देकर अस्पताल प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताते हुये सीएचसी अधीक्षक द्वारा सरकार की छवि धूमिल करने जैसे गम्भीर आरोपो की जाँच कर विभागीय कार्यवाही और उनके गैर जनपद स्थान्तरण की माँग की गई है। विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को सीघ्र जांच व कार्यवाही कर अवगत कराने के लिये निर्देशित किया है।
उक्त प्रकरण में सदर विधायक प्रतीक भूषण द्वारा सीएम से की गई शिकायत से जहाँ एक ओर अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई है वहीं दूसरी ओर अपनी ही सरकार में अपने ही मातहतों के विरुद्ध की गई शिकायत पर लोगो मे तरह तरह की चर्चाओं का भी दौर जारी है। अब देखना यह है कि विधायक द्वारा सीएचसी अधीक्षक सुरेश चन्द्रा पर लगाये गये आरोपो में कितनी सत्यता है और शिकायत पर कब और क्या कार्यवाही होती है।
No comments:
Post a Comment