Oct 9, 2019

विषर्जन के दौरान नदी में डूबा युवक।


जनपद के खरगूपुर क्षेत्र अन्तर्गत दुर्गा प्रतिमा विषर्जन के दौरान नदी में डूबने एक युवक की मौत हो गयी, मिली जानकारी के मुताबिक अंकित पाण्डेय 17 वर्ष मूर्ति विसर्जन में गया था, इसी दौरान परसोहनी गांव के पास  विसुही नदी में अंकित फिसलकर गहरे पानी मे चला गया, जिससे उसकी नदी मे डूबकर मौत हो गयी,उसके मौत की सूचना से परिजनों मे कोहराम मच गया।

No comments: