Oct 9, 2019

शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने दिया बड़ा बयान। भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के परिजनों की हुई आकस्मिक मौत पर संवेदना व्यक्त करने आए थे गोंड़ा

 शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने दिया बड़ा बयान।

विगत दिनों सड़क हादसे में भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के परिजनों की हुई आकस्मिक मौत पर संवेदना व्यक्त करने गोंड़ा पहुँचे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है,और योगी सरकार के मंत्री नें प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की दिल्ली में रहने वाली प्रियंका गाँधी यदा कदा पर्यटन के लिये उत्तर प्रदेश आती हैं। प्रियंका गाँधी यूपी की जमीनी हकीकत को नही समझती हैं। 86 लाख किसानों का 33.5 हजार करोड़ रुपये बिना कर बढ़ाये योगी सरकार माफ कर चुकी है,और अब मैं प्रियंका गांधी को क्या बताऊँ, उनको तो केवल एक ट्वीट कर चलते देना है। वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने पूर्व की सपा बसपा सरकार व प्रेरणा ऐप का विरोध कर रहे शिक्षकों के मामले पर जवाब देते हुये कहा की समाजवादी पार्टी व बसपा जो कारनामा करती थी वही कारनामा बेसिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर किया। एक ही अंकपत्र में हेराफेरी कर एक ही नाम का इस्तेमाल करके तमाम फर्जी शिक्षक घुस आए हैं जिनका सफाया बहुत जल्द ही होने वाला है। 


बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी


वहीं विरोध कर रहे शिक्षकों को बताया कि पिछले पच्चीस तीस साल की कार्य संस्कृति व व्यवस्था के प्रति अज्ञानता के चलते शिक्षक  विरोध कर रहे हैं । कल्याण सिंह के जमाने मे शिक्षक आधा घंटा पहले स्कूल पहुँच जाते थे ,लेकिन पिछले कई वर्षो से ऐसा नही हो रहा है । शिक्षकों की मॉनिटरिंग की कोई व्यवस्था न होने के चलते शिक्षक कभी भी आएं कभी भी जाएं या स्कूल आएं या न आयें,और नियमित स्कूल आने जाने की व्यवस्था की निगरानी के लिए इस प्रेरणा ऐप को लॉन्च किया गया है,इतना ही नही उन्होंने कहा कि स्कूल में चाहे जितनी बेहतर ढांचागत व्यवस्था क्यों न दे दी जाये, अगर शिक्षक ही समय पर न आएं तो सारी व्यवस्थाओं का कोई अर्थ नही रह जाता ,प्रेरणा ऐप के प्रति कुछ लोगों को भ्रांतिया है की यह ऐप सिर्फ शिक्षकों के अटेंडेंस के लिए है बल्कि यह ऐप मिड डे मील,बना है या नही बना ,बना है तो कैसा बना है, स्कूल भवन, हैंडपंप जैसी तमाम व्यवस्थाओं का अपलोड होना है और इसकी निगरानी लखनऊ में बैठकर भी की जा सकती है, 1 लाख 59 हजार स्कूल हैं, 1 करोड़ 80 लाख बच्चे हैं, 6 लाख से अधिक शिक्षक हैं इन सभी की मानीटरिंग हो सके कहाँ पर क्या कमी है ,और क्या जरूरत इसके लिए प्रेरणा ऐप जरूरी था । शीघ्र ही सभी स्कूलों में टेबलेट दिए जायेंगे जिसके बाद इसकी खासियत जानने के बाद इसका विरोध बंद हो जाएगा ।

 शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने दिया बड़ा बयान। भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के परिजनों की हुई आकस्मिक मौत पर संवेदना व्यक्त करने आए थे गोंड़ा

No comments: