Oct 5, 2019

अपहरण की सूचना पर पहुँची डायल100 पर हमला, 9 पर केश।

कौड़िया, गोण्डा । डायल 100 पुलिस तथा ग्रामीणों में मारपीट मारपीट हो गयी, अपहरण की सूचना पाकर पहुँची पीआरवी टीम पर गाँव वालों ने हमला कर दिया, पीआरवी टीम कोकौंडिया क्षेत्र के बेसिया चैन गांव से लड़की भगाने की मिली थी सूचना मिली , जिसपर  डायल 100 टीम मौके पर पहुंच गई ,इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और मामला विगड़ गया, और दोनों पक्षो में मारपीट हो गयी।  ग्रामीणों के विरोध पर पीआरवी टीम बैरंग लौट गयी । उक्त प्रकरण में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।

डायल 100 टीम

No comments: