Oct 3, 2019

डॉक्टरों की लापरवाही आयी सामने सीढ़ियों पर हुआ प्रसव।


गोंडा -जिले का महिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है,जहाँ नर्स व डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पीड़ित महिला की डिलीवरी सीढ़ियों पर हुई ।अवगत हों कि, महिला अस्पताल में  वजीरगंज सीएससी से रेफर होकर प्रसव हेतु आई  महिला का   ड्यूटी पर तैनात नर्स व डॉक्टर द्वारा सही इलाज नहीं किया गया,  पीड़ित महिला व परिजनों का आरोप है कि,अस्पताल में मौजूद नर्स ने पहले कहा कि बच्चा टेढ़ा है ऑपरेशन से होगा और इसमें समय लगेगा और यह कहकर उसे बाद अस्पताल से भगाने लगी , उसी बीच  सीढ़ी से उतरनें के दौरान सीढ़ी पर ही बच्चा पैदा हो गया। जब इसकी जानकारी नर्स को हुई तब ले जाकर बेड पर लिटाया और बच्चे का नार काट दिया। वहीं परिजनो ने मरीज का  सही तरीके से इलाज न करने का डॉक्टर व नर्स पर आरोप लगाया है।



बताते चलें कि यह जनपद का वही महिला अस्पताल है ,जिसमें अभी कुछ ही दिनो पूर्व प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दौरा किया था और इस अस्पताल को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सजाकर, उनका आवा भगत कर खामियों को छुपाया गया था, लेकिन खामियाँ तब उजागर हो गई जब जिले के वजीरगंज सीएससी से रिफर होकर आई सोनी नाम की मरीज जिसकी डिलीवरी होनी थी, उसकी डिलीवरी सीढ़ियों पर ही हो गयी।



वहीं जब इस प्रकरण में महिला अस्पताल के सीएमएस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, मरीज का इलाज चल रहा है, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, दोषी पाये जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

No comments: