Sep 9, 2019

एक सप्ताह में दो बार कस्बे में RAF की टापों की खनक, मोहर्रम पर प्रशासन की पैनी नजर।

एक सप्ताह में दो बार कस्बे में RAF की टापों की खनक, मोहर्रम पर प्रशासन की पैनी नजर।


शनिवार को सकुशल विध्नहर्ता गणेश भगवान का विषर्जन व सातवीं का जुलूस निपट जाने के बाद अब मंगलवार को पड़ने वाला मोहर्रम का त्योहार प्रशासन  के लिये सिरदर्द है, हालाँकि गणेश विषर्जन व सातवीं का जुलूस शनिवार को एक ही दिन पड़ गया था, जो प्रशासन की पैनीं नज़र व सजगता से सकुशल सम्पन्न हो गया, इन्ही त्योहारों को निर्विवाद निपटने6 के लिये विगत  4 सितम्बर को कस्बे में रैपिड एक्शन फोर्स व स्थानीय पुलिस ने पैदल मार्च किया था, और अब मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है, इसी उद्देश्य से आज सप्ताह में दूसरी बार फिर रैपिड एक्शन फोर्स व स्थानीय पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में नगर के मुख्य मार्गो पर पैदल मार्च निकाल कर अमन व शान्ति का संदेश दिया गया।

No comments: