Sep 29, 2019

पत्रकार पर हमले का मामला गर्म, उपजा ने सौपा ज्ञापन, मुकदमा दर्ज।


गोण्डा। जनपद में लगातार पत्रकारों के ऊपर डाक्टरों तथा अन्य अधिकारियों द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार एवं हमलो को लेकर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा गोण्डा इकाई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
     बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के डिप्टी सीएमओ आलमगीर की कुछ मामले को लेकर टीवी चैनल के पत्रकार अभिषेक सिंह द्वारा उनके करतूतों का वीडियो क्लिप मोबाइल में ले लिया था जिस पर डिप्टी सीएमओ मलिक आलमगीर ने अपना आपा खो बैठे और शनिवार को इंडिया न्यूज के पत्रकार अभिषेक सिंह तथा उनके साथी पत्रकार यज्ञ चतुर्वेदी के साथ जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डाक्टर मलिक आलमगीर तथा उनके गुर्गो द्वारा हमला कर माइक की ईडी तोड़ दिया गया और सबूत नस्ट करने के मकसद से मोबाइल कैमरा छीन लिया गया।
वही दूसरा मामला तहलका न्यूज के पत्रकार राम नारायण जैसवाल के साथ कबरेंज के दौरान आशीर्वाद हास्पिटल के संचालक डाक्टर आलोक अग्रवाल द्वारा अभद्रतापूर्ण वार्ताव कर मोबाइल कैमरा छीन कर अभद्रता की गई।
  इस मामले का उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा ने तुरंत संज्ञान में लिया और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा।
जिसके बाद आरोपी डॉक्टर डिप्टी सीएमओ मलिक आलमगीर, दिनेश तिवारी, अरविंद मिश्रा, विवेक शरण,शैलेस दुबे,वीरेंद्र कुमार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ।
   उपजा के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता ने पत्रकारों पर इस तरह की घटनाओं को लोकतंत्र में शर्मनाक बताते हुए लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ पर कुठाराघात बताया। वही उपजा के महामंत्री शिव कुमार त्रिवेदी ने पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा करते हुऐ पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार करने वालो पर कठोर से कठोर कार्यवाही की करते हुए उन्हें तत्काल जेल भेजने की मांग की।
 इस अवसर पर राम नारायण जैसवाल,रितेश गुप्ता, अब्दुल मुतल्लिब सिद्दीकी, विजय कुमार सोनी,शिवानंद मिश्रा, रमेश सोनी,अर्जुन सिंह,लबलेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, बुधराम, सुनील तिवारी,असहद खान,प्रमोद पांडेय, विजय सोनी,रवि पांडेय, शनि तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

No comments: