Sep 16, 2019

जनरक्षक, मित्र पुलिस , विभाग की साख पर लगा रही बट्टा, सम्वेदनहीन बस्ती पुलिस का वीडियो वायरल।

जनरक्षक, मित्र पुलिस , विभाग की साख पर लगा रही बट्टा, सम्वेदनहीन बस्ती पुलिस का वीडियो वायरल।




जनरक्षक और मित्र पुलिस कही जाने वाली पुलिस की संवेदनहीनता उस समय नज़र आयी जब थाना परिसर में ही एक व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने घसीट घसीट कर  मारा पीटा ,पीड़ित व्यक्ति के साथ रही महिला उसे बचाने और न मारने के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन मौजूद पुलिस कर्मियों पर उसका कोई असर नहीं दिखा, प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जनपद बस्ती के गौर थाने का है। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।


इसे भी पढ़े

















No comments: