Sep 28, 2019

डायल 100 से टकराई SDM की गाड़ी, SDM सहित तीन गम्भीर घायल।

जनपद सोनभद्र के
दुद्दी तहसील में तैनात PCS अफ़सर सुशील कुमार यादव सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये।



सोनभद्र के दुद्दी तहसील के SDM सुशील कुमार की स्कार्पियो व डायल 100 की गाड़ी से सीधी टक्कर के दौरान चोपन में वाराणसी-शक्ति नगर मार्ग पर  ये हादसा हुआ, प्राप्त जानकारी के मुताविक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर डायल 100 से टकरा गई, जिससे उसका पिक्षला टायर ब्लास्ट हो गया,तो वहीं डायल 100 की गाड़ी के अगले हिस्से के परख्च्चे उड़ गये, हादसे के वक्त स्कार्पियों में बैठे SDM और उनके सुरक्षा कर्मी घायल हो गये, जिसमे एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।



No comments: