Showing posts with label Belsar. Show all posts
Showing posts with label Belsar. Show all posts

Jul 17, 2024

July 17, 2024

ताजियादारों को करेंट लगने की दूसरी घटना बेलसर में, एक की मौत,दो गंभीर


बेलसर/गोण्डा - ताजिया ले जाते वक्त ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिसकी वजह से तीन लोग झुलस गए, जिसमें एक की मौत हो गई। यह हादसा जिले के तरबगंज तहसील के बेलसर ब्लाक अंतर्गत पकवान गांव के मुजरा निरजंन तिवारी की बताई जा रही है, जहां ताजिया हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से तीन लोग झुलस कर घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन गोण्डा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान अशरफ अली पुत्र मो.अली उम्र 14 वर्ष की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायलों रियासत अली 16 तथा नूर आलम उम्र18 वर्ष का इलाज शुरू हुआ।