Dec 29, 2025

महिलाओं को मिला न्याय का भरोसा, माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद बना प्रभावी मंच



माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद में 11 महिलाओं की समस्याएँ सुनीं, एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश

महिला जनसुनवाई में घरेलू हिंसा से भूमि विवाद तक के मामले, आयुक्त ने दिए त्वरित कार्रवाई के आदेश

जलभराव, मारपीट और अवैध कब्जे के मामलों पर सख्त रुख, शक्ति संवाद में उठा जनआक्रोश

एक सप्ताह में निस्तारण नहीं तो होगी जवाबदेही, शक्ति संवाद में अधिकारियों को चेतावनी

सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम: माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद में गंभीर शिकायतों की सुनवाई



गोण्डा  -  माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आई 11 महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं, जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, रास्ता विवाद, मारपीट, अवैध कब्जा, राशन कार्ड तथा प्रशासनिक स्तर पर लंबित मामलों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।
  मण्डलायुक्त ने प्रत्येक महिला की समस्या को बारी-बारी से गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कहा कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

   मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिन मामलों में स्थल निरीक्षण अथवा संयुक्त जांच की आवश्यकता है, वहां तत्काल टीम गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर पुनः समीक्षा की जाएगी।

    कार्यक्रम के दौरान अपर आयुक्त एवं उपायुक्त खाद्य भी उपस्थित रहीं। उन्होंने महिलाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।महिला जनसुनवाई में आई महिलाओं ने प्रशासन द्वारा गंभीरता से समस्याएँ सुने जाने पर संतोष व्यक्त किया और आशा जताई कि निर्धारित समय-सीमा में उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद कार्यक्रम महिलाओं को न्याय, सुरक्षा और सशक्तिकरण का भरोसा दिलाने की दिशा में एक प्रभावी मंच के रूप में उभर रहा है।




माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद में उठी जलभराव की समस्या

 माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद के अंतर्गत आयोजित विशेष महिला जनसुनवाई में मोहल्ला इमिलिया गुरुदयाल, न्यू गल्लामंडी रोड की महिलाओं ने गन्दगी व जलभराव की गंभीर समस्या उठाई। महिलाओं ने बताया कि नालियों की समुचित व्यवस्था न होने और नियमित सफाई न होने से गली में पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन बाधित है और बच्चों के घायल होने की घटनाएँ हो रही हैं। विषैले जीव-जंतुओं के भय से लोग घर से निकलने में असहज हैं। पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र के बावजूद समाधान न होने पर महिलाओं ने आयुक्त से शीघ्र निस्तारण की मांग की। इस पर आयुक्त ने महिलाओं को एक हफ्ते के भीतर शिकायत का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। 



माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद में मारपीट का मामला उठा

 माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद के अंतर्गत आयोजित विशेष महिला जनसुनवाई में थाना इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम अयाह निवासी रेनू गौर्या ने मारपीट एवं धमकी का मामला उठाया। प्रार्थिनी ने बताया कि 15 दिसम्बर 2025 को रास्ते के विवाद में विपक्षियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें वह व उनके परिजन घायल हुए। जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण के बावजूद थाना स्तर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। महिला ने मण्डलायुक्त से मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की मांग की।



माँ पाटेश्वरी शक्ति संवाद में भूमि कब्जे का मामला उठा

 विशेष महिला जनसुनवाई में ग्राम ढोंगवा निवासी पम्मी तिवारी ने बैनामे की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। प्रार्थिनी ने बताया कि विजय नगर चौराहा स्थित उनकी भूमि पर पड़ोसियों द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही है तथा निर्माण कार्य में बाधा और धमकी दी जा रही है। तहसील स्तर पर नाप में भूमि प्रार्थिनी की पाई गई, बावजूद इसके विपक्षियों ने निशान हटाकर कब्जा बनाए रखा। महिला ने पुलिस बल के सहयोग से कब्जा दिलाने और सुरक्षा की मांग की।

No comments: