Dec 29, 2025

50,000/- का इनामिया शातिर बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मुकदमें




गोण्डा - बीते 11.07.2025 को वादी राकेश कुमार रस्तोगी पुत्र स्व० रमेश प्रसाद रस्तोगी निवासी कस्बा परसपुर जनपद – गोण्डा द्वारा थाना परसपुर में सूचना दी गई कि ग्राम लच्छन पुरवा, डेहरास (परसपुर रगडगंज मार्ग) पर देशी शराब व बीयर की संयुक्त दुकान है जहाँ से दिनांक 02.07.25 को रात में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 32000/ रूपया नगद व एक पेटी बीयर कीमत करीब 3840/ रुपया चुरा ले गये है, तथा मुकेश कुमार जायसवाल पुत्र श्री रमेश जायसवाल निवासी आंटा परसपुर थाना परसपुर गोण्डा द्वारा सूचना दी गई कि धर्मनगर चौराहा के पास उसकी देशी शराब तथा वीयर की दुकान है जहाँ से दिनांक 07.07.25 को रात में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 12 किंगफिशर अल्ट्रामैक्स बीयर एवं 04 एलीफैन्ट बीयर की चोरी कर ली है । उक्त सूचनाओं के आधार पर थआना परसपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु 50,000/-का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमें आज दिनांक 29.12.2025 को एस0टी0एफ0 लखनऊ एवं थाना परसपुर की संयुक्त टीम द्वारा 50,000/- रू0 के इनामिया शातिर बदमाश ज़ाकिर पुत्र बरकत अली नि० ग्राम सरदार पुरवा डेहरास थाना परसपुर जनपद गोण्डा को थाना परसपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुसुण्डा में ब्रह्म बाबा स्थान के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रुपये 1570/- व एक अदद नीले रंग का मोबाईल फोन itel (की पैड) बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।

पूछताछ का विवरण
पूछताछ में उपरोक्त मुकदमों के विषय में अभियुक्त ज़ाकिर द्वारा बताया गया कि वह और उसके अन्य साथी मिलकर चोरी करते थे। लगभग पाँच छः महीने पहले लच्छन पुरवा डेहरास में कम्पोजिट बीयर की दुकान में सेंध काटकर चोरी की थी जिसमें मिले रुपये को सब लोग बराबर बराबर बांट लिये थे जिसमें मुझे 5000 रूपया हिस्सा मिला था। उसके बाद हम लोगों ने मिलकर धर्मनगर बीयर की दुकान में भी चोरी की थी जिसमें मिले पैसे भी सभी लोगो में बराबर बराबर बंट गये थे । इसके बाद मुझे चोरी करने से फायदा होने लगा और मैंने जनपद गोण्डा में कई जगहों पर चोरियाँ की जिस कारण पुलिस मुझे खोज रही थी जिस कारण जगह बदल बदल कर छुप कर रह रहा था। मुझे पता चला कि मेरे ऊपर ईनाम घोषित हो गया है जिस कारण मैं नेपाल भागने से पहले अपने परिवार से मिलने के लिये अपने गाँव जा रहा था। कि आप लोगो द्वारा मुझे पकड लिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त
01. ज़ाकिर पुत्र बरकत अली उम्र करीब 44 वर्ष नि० ग्राम सरदार पुरवा डेहरास थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।

अनावरित अभियोग अभियोग़ 
01. मु0अ0स0-246/2025 धारा 305/331 (4)/324 (2)/317(2) बीएनएस थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0स0-247/2025 धारा 305/331 (4)/324 (2)/317(2) बीएनएस थाना परसपुर जनपद गोण्डा

बरामदगी
01. रुपये 1570/- 
02. एक अदद नीले रंग का मोबाईल फोन itel (की पैड)
जानिए अभियुक्त ज़ाकिर का आपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0-259/2012, धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-283/2015, धारा 323/504 भादवि व 3(1)(10) एससी एसटी एक्ट थाना परसपुर, गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0-20/2016, धारा 10/3(1) यूपी गुण्डा एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0सं0-74/2020, धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
05. मु0अ0सं0-367/2020, धारा 21/8 एनडीपीएस एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा । ।
06. मु0अ0सं0-118/2023, धारा 323/504/506 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
07. मु0अ0सं0-292/2023 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
08. मु0अ0सं0-181/2024 धारा 323/504/506 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा । 
09. मु0अ0सं0-187/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
10. मु0अ0सं0-246/2025 धारा 305/317(2)/324(2)/331(4) बीएनएस थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
11. मु0अ0सं0-149/2025 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा ।
12. मु0अ0सं0-133/2025 धारा 305(ए)/317(2)/331(4) बीएनएस थाना कौड़िया जनपद गोण्डा ।
13. मु0अ0सं0-312/2025 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना को0 देहात जनपद गोण्डा
14. मु0अ0सं0-314/2025 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना को0 देहात जनपद गोण्डा


गिरफ्तारकर्ता टीम
01. उ0नि0 प्रताप नरायन सिंह एसटीएफ लखनऊ 
02. हे0का0 दिलीप (एसटीएफ)
03. हे का0 कुलदीप (एसटीएफ)
04. हे०कां0 राजेश (एसटीएफ)
05. हे कां0 शिव भोला शुक्ला (एसटीएफ)
06. कां0 चालक सुभाष चन्द्र (एसटीएफ)
07. थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी थाना परसपुर
08. उ0नि0 रवि प्रकाश यादव
09. कां0 राहुल कुमार
10. कां0 निशान्त सिंह 


No comments: