Nov 13, 2025

एनसीसी कैडेटों ने दिखाया जोश और अनुशासन का परिचय,मां पाटेश्वरी कॉलेज में CATC-171 कैंप सफलतापूर्वक सम्पन्न



गोण्डा - राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के तत्वावधान में आयोजित कॉम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप (CATC-171) का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज मां पाटेश्वरी इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कैंप दिनांक 4 नवम्बर 2025 से प्रारंभ हुआ था, जिसकी घोषणा कंपनी कमांडर अधिकारी द्वारा की गई थी। इस प्रशिक्षण में 18 कॉलेजों के कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान ड्रिल, फायरिंग, कैंप फिटिंग, रस्सी कसना, नक्शा अध्ययन जैसे विभिन्न व्यावहारिक एवं अनुशासनात्मक अभ्यास कराए गए। सरयू डिग्री कॉलेज के कैडेटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर कंपनी कमांडर अधिकारी ने कैंप के सफल आयोजन की घोषणा की। इस अवसर पर सभी कॉलेजों के ANO/CTO उपस्थित रहे।

सरयू डिग्री कॉलेज के CTO अमित कुमार सिंह ने कहा कि “आज कैडेटों में जोश और अनुशासन का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।”

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. बी. सिंह ने सभी कैडेटों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments: