संविधान दिवस पर अपर आयुक्त न्यायिक ने दिलाई शपथ
‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ थीम पर कमिश्नरेट में हुआ आयोजन
डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन, सामूहिक प्रस्तावना वाचन
कर्मचारियों ने देश की संप्रभुता व अखंडता की रक्षा का लिया संकल्प
गोण्डा - संविधान दिवस के अवसर पर देवीपाटन कमिश्नरेट में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा और नागरिकों के अधिकारों का संरक्षक है। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद उपस्थित सभी कर्मचारियों ने संविधान की सामूहिक प्रस्तावना का वाचन किया। इस दौरान देश की संप्रभुता, अखंडता और एकता की रक्षा करने तथा अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ ली गई। अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिकों और सरकारी कर्मियों की जिम्मेदारी है कि वे संविधान में निहित आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को अपने कार्यों में लागू करें। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमें लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक मजबूती से अपनाने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर कमिश्नरेट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे और पूरे सम्मान एवं उत्साह के साथ संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम गरिमामय एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment