Nov 5, 2025

जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक दुकानों का किया औचक निरीक्षण

 जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक दुकानों का किया औचक निरीक्षण

संग्रहीत किये गये उर्वरक के 05 नमूने

बहराइच । जिला कृषि अधिकारी डॉ. सुबेदार यादव द्वारा बलहा एवं मिहींपुरवा क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर छापेमारी की कार्यवाही गई। छापेमारी के दौरान 10 उर्वरक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर उर्वरकों पांच नमूने संग्रहीत किए गए एवं दो विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। डॉ. यादव द्वारा समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि सभी उर्वरक विक्रेता पॉस मशीन से आधार कार्ड से खतौनी को चेक करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें। उर्वरक वितरण के साथ-साथ स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर स्टॉक एवं उर्वरक खरीदने वाले का रिकॉर्ड डे-बाई-डे अद्यतन रखकर निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें ।जिले उर्वरक विक्रेताओं को सचेत किया गया है कि यदि किसी भी विक्रेता द्वारा अनियमितता बरते जाने एवं सीमावर्ती राज्यों में उर्वरक की कालाबाजारी करने, बिना लाइसेंस एवं संदिग्ध उर्वरक बिक्री करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985, उर्वरक (परिसंचरण नियंत्रण) आदेश 1973, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अनुसार कठोरतम कार्रवाई की सुनिश्चित की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी के जिले के कृषकों को सुझाव दिया है कि यदि जनपद में कोई भी व्यक्ति संदिग्ध या बिना लाइसेंस के उर्वरक की बिक्री करता है तो उस दुकानदार के खिलाफ जिला कृषि अधिकारी कार्यालय मे शिकायत दर्ज कराये ताकि सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जा सके। 

                            

No comments: