Nov 19, 2025

अज्ञात शरारती तत्वों ने दरवाजा जलाकर विद्यालय में की चोरी

 अज्ञात शरारती तत्वों ने दरवाजा जलाकर विद्यालय में की चोरी

फखरपुर, बहराइच। प्राथमिक विद्यालय घूरेहरीपुर में मंगलवार की रात को कुछ शरारती लोगों ने कमरे के दरवाजा में आग लगा दी जिससे एक पल्ला पूरी तरह से जलकर राख हो गया। रात्रि का फायदा उठाकर चोरों ने विद्यालय का साउंड बॉक्स तथा कई आवश्यक फाइलों को चुरा ले गए। विद्यालय में काफी तोड़ फोड़ भी किया गया है। प्रधानाध्यापक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि बुधवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचा तो चोरी की उक्त घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। ग्राम प्रधान हेमलता के साथ प्रधानाध्यापक ने थानाध्यक्ष बौंडी को भी प्रार्थना पत्र दिया है। थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


No comments: