Nov 18, 2025

शादी मंडप में प्रेमिका ने काटा हंगामा, पुलिस बुलवाई,शादी रुकवाई

लखनऊ - अमरोहा के सैदनगली क्षेत्र अंतर्गत ढक्का गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी करने बैठे दूल्हे के स्टेज पर उसकी प्रेमिका ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। शादी में दूल्हे की प्रेमिका का हंगामा देख घराती व बाराती सब सकते में आ गए। बताया जा रहा है कि दुल्हा बारात लेकर पहुंचा ही था तब तक प्रेमिका ने मौके पर पहुंच कर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।प्रेमिका ने पुलिस को सूचना देकर शादी रुकवा दी,पुलिस दूल्हे अफसार को अपने साथ लेकर थाने चली गई। बताया जा रहा है कि बारात हापुड़ जनपद से आई थी ।

No comments: