घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा: चार की मौत
फखरपुर, बहराइच। बुधवार सुबह करीब 6:10 बजे फखरपुर-बहराइच मार्ग पर कोहरे के कारण एक डम्फर और रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार डम्फर (ट्रक) संख्या UP78JN9855 फखरपुर से बहराइच की ओर जा रहा था, जबकि रोडवेज बस बहराइच से फखरपुर की दिशा में थी। घना कोहरा होने के कारण डम्फर चालक को सामने आती बस दिखाई नहीं दी और उसने वाहन को पहले बायीं फिर दायीं ओर मोड़ा। इसी दौरान बस का पिछला हिस्सा ट्रक से टकरा गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया।अनियंत्रित ट्रक की चपेट में एक मोटरसाइकिल (संख्या UP40BF9163) आ गई, जिस पर एक बच्चा, एक महिला और दो पुरुष सवार थे। ट्रक ने मोटरसाइकिल को घसीटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पटक दिया, जिससे चारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।मृतकों की शिनाख्त चन्द्र किशोर (35 वर्ष), करन (32 वर्ष), विक्की (3 वर्ष) — तीनों निवासी ललुही थाना खैरीघाट, तथा करन की पत्नी श्रीमती सेनू (28 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था, जिसकी उम्र लगभग तीन वर्ष बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही थाना फखरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

No comments:
Post a Comment