Nov 19, 2025

अयोध्या में पीएम मोदी के कार्यक्रम में दो दिन पहले रूट डायवर्जन



गोण्डा - बुधवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अयोध्या राम मंदिर ध्वारोहण के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के आगमन की तैयारियों को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने, जन सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक सभी कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई। महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच की जाए, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्थापन सुदृढ़ किया जाए तथा ड्रोन के माध्यम से बोर्डर क्षेत्रों की निगरानी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त होटल, ढाबों और कटरा रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा चेकिंग की व्यवस्था की जाए । महोदय द्वारा स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों को और अधिक सक्रिय रहकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचनाओं की जानकारी करने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियाँ समय पर पूरी की जाएँ और कार्यक्रम के दौरान जन सुरक्षा, कानून व्यवस्था और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा महोदय के निर्देशों का पालन करने और निर्धारित सुरक्षा मानकों को लागू करने का आश्वासन दिया। 
कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 23.11.2025 की रात्रि 23ः00 बजे से दिनांक 26.11.2025 की रात्रि 20ः00 बजे तक जनपद गोण्डा से अध्योधा की तरफ जाने वाले मालवाहक वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर व डीसीएम का लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर रूट डायवर्जन किया गया है।

इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, निरीक्षक प्रज्ञान, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments: