Nov 21, 2025

शौचालय के सोखते में गिरकर ढाई वर्षीय मासूम की मौत, मचा कोहराम

गोण्डा - खेलते - खेलते मासूम सोखते में गिर गया, जिससे मासूम की मौत हो गई। ढाई वर्षीय बच्चे की आकस्मिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत मंगुरा बाजार स्थित बंगरहवा की बताई जा रही है, जहां खेलते - खेलते ढाई साल का मासूम की शौचालय के सोख्ते में गिरने से मौत हो गई। हादसे की खबर से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, वहीं परिजन घटना से बेसुध हो गए।


No comments: