Nov 19, 2025

कस्बा स्थित काहूकोठी में आग लगने से मचा हड़कंप

कानपुर - कलेक्टरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत 
काहूकोठी में अचानक भीषण आग लग गई,
जिससे मौके पर अफरा - तफरी मच गई। कस्बे के ठाकुर स्वीट्स के सामने अपार्टमेंट में आग लगने कस्बे में हड़कंप मच गया,दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

No comments: