Nov 21, 2025

अचानक चालू की विद्युत लाइन,लाइनमैंन ने जे ई सहित चार पर दर्ज कराया एफआईआर

लखनऊ - सहारनपुर में जेई समेत चार विद्युतकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया,फतेहपुर थानाक्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में केश दर्ज कराया गया है।
अचानक लाइन चालू होने से संविदाकर्मी लाइनमैन अरुण को विद्युत करंट लगा था, जिससे लाइनमैंन का  एक हाथ काटना पड़ा। मामले में जेई मोनू कुमार सहित चार कर्मचारियों पर साजिशन जान लेने की कोशिश का आरोप है। बताया जा रहा है कि पूर्व विवाद धमकी भी दी गई थी जिसका जिक्र एफआईआर में किया गया है।

No comments: