गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खोड़ारे पुलिस अभियुक्त रामतौल वर्मा पुत्र बेचू वर्मा निवासी ग्राम नरैचा थाना छपिया जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
थाना खोड़ारे क्षेत्र का एक वीडियो दिनांक 01.11.2025 सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक द्वारा तमंचे से हर्ष फायरिंग करते हुए देखा गया था। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उक्त युवक की शीघ्र गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश थानाध्यक्ष खोड़ारे को दिए गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में थाना खोड़ारे पुलिस टीम द्वारा सतर्कता व तत्परता से कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06.11.2025 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त रामतौल वर्मा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment