Oct 12, 2025

राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा केन्द्रों का एडीएम ने किया निरीक्षण

 सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के दिये गये निर्देश

बहराइच । उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा जनपद के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा तथा सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2025 दो पालियों में सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में सम्पन्न होने वाली परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने परीक्षा केन्द्रों महिला पी.जी. कालेज एवं स्वर्गीय ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज का निरीक्षण कर संचालित हो रही परीक्षा का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद केन्द्र व्यस्थापकों तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एडीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर स्थापित कन्ट्रोल का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता का भी जायज़ा लिया।जनपद में परीक्षा के लिए निर्धारित 11 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में सम्पन्न परीक्षा में परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज पर 199, महाराज सिंह इण्टर कालेज पर 201, आज़ाद इण्टर कालेज 199, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज 198, किसान डिग्री कालेज ब्लाक-ए पर 191, राजकीय बालिका इण्टर कालेज पर 218, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चैराहा पर 230, किसान डिग्री कालेज ब्लाक-बी पर 191, राजकीय पॉलीटेक्निक, मोहम्मदपुर, नानपारा रोड बहराइच पर 201, महाराजा सुहेल देव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच पर 193 तथा महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर 252 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 4320 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 2273 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में सम्पन्न परीक्षा में परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज पर 199, महाराज सिंह इण्टर कालेज पर 201, आज़ाद इण्टर कालेज 199, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज 199, किसान डिग्री कालेज ब्लाक-ए पर 192, राजकीय बालिका इण्टर कालेज पर 221, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चैराहा पर 230, किसान डिग्री कालेज ब्लाक-बी पर 191, राजकीय पॉलीटेक्निक, मोहम्मदपुर, नानपारा रोड बहराइच पर 201, महाराजा सुहेल देव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच पर 194 तथा महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर 254 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 4320 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 2281 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेतु 480 तथा शेष 10 परीक्षा केन्द्रों पर  384-384 परीक्षार्थी आवंटित थे। उल्लेखनीय है कि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेतु 480 तथा शेष 10 परीक्षा केन्द्रों पर  384-384 परीक्षार्थी आवंटित थे। 

                         

No comments: