गोण्डा - जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पद पर कार्यरत राधेश्याम राय को प्रोन्नति स्वरूप सलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा राधेश्याम राय को उनके कंधे पर एक सफेद सितारा लगाकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री मनोज कुमार रावत सहित अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्री राधेश्याम राय को बधाई दी।
संक्षिप्त परिचय
राधेश्याम राय 2001 बैच के उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (PPS) अधिकारी हैं। उन्होंने एम.ए. एवं एम.एड. की उपाधियाँ प्राप्त की हैं। पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है — जिनमें एसपी क्राइम मथुरा, स्टाफ ऑफिसर एडीजी जोन वाराणसी, एसपी सिटी झाँसी तथा एडिशनल एसपी प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ के रूप में उनकी सेवाएँ उल्लेखनीय रही हैं। श्री राधेश्याम राय द्वारा अपराध नियंत्रण,जनसहभागिता एवं सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए गए हैं। वर्तमान में जनपद गोण्डा में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण में प्रभावी नेतृत्व प्रदान किया है।
No comments:
Post a Comment