गजाधरपुर में सक्सेस एकेडमी का हुआ शुभारंभ
(फखरपुर–बहराइच)जनपद बहराइच के फखरपुर क्षेत्र में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को सक्सेस एकेडमी का शुभारंभ नए उत्साह के साथ किया गया। स्थानीय उप निरीक्षक अजीत त्रिपाठी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक निर्देशों के चलते कुछ समय के लिए कोचिंग संस्थान बंद रहा था। संचालक समीर अहमद द्वारा सभी आवश्यक रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएं पूर्ण किए जाने के बाद इसे पुनः प्रारंभ किया गया।उद्घाटन समारोह में चौकी इंचार्ज वजीरगंज अजीत त्रिपाठी, कांस्टेबल जयप्रकाश, पत्रकार कबीर और अरमान रज़ा क़ादरी, शिक्षकों में मेराज अहमद और इक़लाख मलिक, तथा अभिभावकों में निज़ामुद्दीन, सिराज अहमद शहंशाह, रोबिन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान संस्थान संचालक ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन पर आधारित माहौल बनाए रखने की बात कही।
No comments:
Post a Comment