Oct 9, 2025

आशिक संग मिलकर पत्नी ने करा दी पति की हत्या

लखनऊ - गाजियाबाद में आसिफ की हत्या का मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दूसरी पत्नी ने आशिक संग मिलकर आसिफ की हत्या कराई थी। बता दें कि आसिफ ड्रग तस्करी के मामले में जेल भेजा गया था,जेल से आने के बाद पत्नी के गर्भवती होने का पता चला जिसपर आसिफ और पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोपी रिहान के अरसी से अवैध संबंध थे, जो आसिफ की हत्या का कारण बना। मामले में मसूरी पुलिस ने आरोपी रिहान, बिलाल, जिशान तथा उवैस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

No comments: