Oct 13, 2025

सौंच करने गए युवक पर भेड़िया ने किया हमला

बहराइच - शौच करने गए युवक पर भेड़िए ने हमला कर उसे घायल कर दिया, युवक की चीख - पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों की आहट से भेड़िए भाग गया। घटना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत बभनानपुरवा से जुड़ी है। भेड़िए के हमले में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।, 

No comments: