Oct 16, 2025

घर पर बंधी भैंस हुई अचानक हमलावर,युवक की ले ली जान

गोण्डा - भैंस के हमले से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि घर के बाहर बंधी भैंस एकाएक हमलावर हो गई। भैंस के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नगर कोतवाली अंतर्गत मथुराचौबे स्थित अहिरनपुरवा से जुड़ी है। भैंस के घर के पास बंधी हुई थी, जो रामेश्वर को करीब देखते ही एकाएक हमलावर हो गई, स्वजनों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान रामेश्वर ने दम तोड़ दिया। रामेश्वर की आकस्मिक मौत से घर में कोहराम मच गया, मृतक के मरने से उसके छोटे - छोटे बच्चों सहित पूरे परिवार में मातम पसरा है।

No comments: