मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बहराइच में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम
बहराइच। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक, कानूनी और साइबर सुरक्षा से अवगत कराकर उन्हें सशक्त बनाना है।
मिशन शक्ति टीमों ने स्कूलों, कॉलेजों और मदरसों में गुड टच-बैड टच, ईव टीजिंग, घरेलू व यौन हिंसा, साइबर क्राइम से बचाव के उपाय, तथा सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों को आपातकालीन नंबरों से भी परिचित कराया गया ताकि वे समय पर मदद प्राप्त कर सकें।कार्यक्रमों का आयोजन थाना मोतीपुर, नानपारा, रूपईडीहा, महिला थाना नानपारा, जरवल रोड, नवाबगंज, हरदी, मटेरा, दरगाह शरीफ, सुजौली, विशेश्वरगंज, फखरपुर और कैसरगंज सहित अनेक थाना क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों में किया गया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे उनका मनोबल बढ़े और वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, सशक्त और समाज में समान भागीदार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन इस योजना को गति देकर जागरूकता के दायरे को और बढ़ा रहा है।
No comments:
Post a Comment